श्री कृष्णा गौशाला अडाणा

यया सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम्।

तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्॥

अनुवाद = जिसने समस्त चराचर जगत् को व्याप्त कर रखा है, उस भूत और भविष्य की जननी गौ माता को मैं मस्तक झुका कर प्रणाम करता हूं॥

गौ भक्तों की असीम श्रद्धा और अथक प्रयास से ग्राम अडाणा में गौशाला का निर्माण का श्री गणेश हो चूका है, अभी तक गौभक्तों ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया है और इस पुनीत कार्य को सफल बनाने हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है |
श्री कृष्णा गौशाला को वर्तमान समय में धन और श्रमदान करने वाला भामाशाहों की आवश्यकता है | कृपया बढ़चढ़ कर सहयोग करें |